Barabanki: राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,66,963 मामलों का निस्तारण, अर्थदंड एवं प्रतिकर के रूप में वसूल किए गए ₹47.43 करोड़

Barabanki:

बाराबंकी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कुल 1,66,963 मामलों का निस्तारण हुआ। अदालत में ₹47.43 करोड़ अर्थदंड व प्रतिकर के रूप में जमा कराया गया। जानें पूरी रिपोर्ट।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मामलों का निस्तारण हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस लोक अदालत में कुल 1,66,963 मामलों का निस्तारण करते हुए ₹47,43,15,539/- अर्थदंड एवं प्रतिकर के रूप में वसूल किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर प्रमुख न्यायिक अधिकारी, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, बैंक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में वादकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।

Barabanki: राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,66,963 मामलों का निस्तारण, अर्थदंड एवं प्रतिकर के रूप में वसूल किए गए ₹47.43 करोड़

न्यायालयों और विभागों में निस्तारित मामले

नोडल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व, बैंक, विभिन्न विभागों और सिविल कोर्ट बाराबंकी द्वारा किए गए निस्तारण में—

  • सिविल कोर्ट: 27,709 वादों का निस्तारण, ₹8.39 करोड़ जमा
  • प्री-लिटिगेशन स्तर (राजस्व विभाग, बैंक, अन्य विभाग): 1,39,244 मामलों का निस्तारण, ₹39.03 करोड़ वसूली
  • मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण: 96 वादों का निस्तारण, ₹6.52 करोड़ का प्रतिकर दिलाया गया
  • बैंकों ने कुल 1675 एनपीए खातों का निस्तारण करते हुए ₹23.90 करोड़ वसूला। इसमें बैंक ऑफ इंडिया (842 मामले) और उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (308 मामले) अग्रणी रहे।

 

इसके अलावा स्वास्थ्य, विद्युत, मनरेगा, समाज कल्याण, पशुपालन, नगर पालिका, उपभोक्ता फोरम सहित अन्य विभागों से भी हजारों मामलों का निपटारा किया गया।

 

सफल आयोजन और विशेष सुविधाएं

लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया और वादकारियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!