Barabanki: अपहरण के मामले में रामनगर पीजी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट, नियुक्ति और प्रमोशन पर भी उठ रहे सवाल

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर पीजी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश वर्मा पर अपहरण मामले में गैर जमानती वारंट जारी, प्रमोशन पर उठे सवाल। जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

रामनगर परास्नातक महाविद्यालय (PG College) के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार वर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। जनपद हरदोई निवासी राजेन्द्र पुत्र भगवानदीन ने राज्यपाल और उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि प्राध्यापक ने अपहरण के आपराधिक मामले को छिपाकर न सिर्फ प्रोफेसर की नौकरी हासिल की बल्कि एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पदोन्नति भी प्राप्त कर ली।

अपहरण मामले में गैर जमानती वारंट जारी

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2007 में हरदोई के माधोगंज थाने में एक युवक के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वादी पीड़ित भगवानदीन निवासी ग्राम थमरवा, हरदोई थे। इस मामले में अदालत ने डॉ. अखिलेश वर्मा के खिलाफ पहले जमानती फिर गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है और उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है।

प्रमोशन पर सवाल

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वर्ष 2010 में अखिलेश ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को छिपा कर बहराइच जिले के रिसिया डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी हासिल कर ली। इसके उपरांत रामनगर पीजी कॉलेज में तैनाती के दौरान डॉ. अखिलेश ने अपहरण प्रकरण की जानकारी छुपाकर प्रमोशन ले लिया। इस आधार पर वे एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हो गए। राजेंद्र ने सवाल उठाया है कि जब उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है और न्यायालय में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, तो प्रमोशन किस आधार पर दिया गया?

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

कॉलेज प्रशासन और जांच

सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अखिलेश वर्मा कई दिनों से कॉलेज नहीं आ रहे हैं और छुट्टी पर चले गए हैं।

रामनगर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र ने पुष्टि की है कि कॉलेज प्रबंधन को एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है और इसे अध्यक्ष, सचिव तथा प्रबंध समिति के संज्ञान में लाया गया है।

इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी एवं कॉलेज की सचिव गुंजिता अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एक जिला स्तरीय जांच टीम गठित की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!