Barabanki: ज़िले के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 18 सितम्बर को जनेस्मा पीजी कॉलेज में रोजगार मेला, निजी क्षेत्र की कई प्रमुख कंपनियां करेंगी युवाओं की भर्ती

Barabanki:

बाराबंकी में 18 सितम्बर 2025 को जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित होगा। कई निजी कंपनियां जैसे KFC, Venus Enterprises, Sisca Electricals युवाओं की भर्ती करेंगी। ऑनलाइन आवेदन करें rojgaarsangam.up.gov.in पर।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज, बाराबंकी में दिनांक 18 सितंबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी और कॉलेज प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 10:00 बजे से कॉलेज परिसर में होगा।

 

निजी क्षेत्र की कई कंपनियां होंगी शामिल

जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से –

  • एसाईन सर्विसेज प्रा० लि०
  • वीनस इन्टरप्राइजेज
  • सफायर फूड इंडिया लिमिटेड (KFC)
  • महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विसेज
  • शिवशक्ति एग्रोटेक लि०
  • ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एंड हर्बल
  • एम०एस० सिसका इलेक्ट्रिकल एंड मैनपावर एंटरप्राइजेज

 

ये सभी कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार (Interview) लेकर चयन करेंगी।

 

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही, उन्हें अपने साथ यह दस्तावेज लाने होंगे:

  • शैक्षिक प्रमाण-पत्र (Educational Certificates)
  • बायोडाटा (Resume/CV)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी का अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय से कॉलेज परिसर में पहुँचकर साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लें।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों का विस्तृत विवरण आयोजन के दिन स्थल पर उपलब्ध रहेगा।


टॉप 10 बुलेटिन में देखे देश प्रदेश की 10 अहम खबरें

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!