Barabanki: ग्राम प्रधान पर लाखों के ग़बन का आरोप, लीपापोती में जुटी जांच टीम; ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग

Barabanki:

बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत विशुनपुर में प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों और प्रार्थी आशीष तिवारी ने डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इंटरलॉकिंग, नालियों और फॉगिंग मशीन के नाम पर लाखों रुपये गबन का आरोप।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के सूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुर के प्रधान पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्राम पंचायत के ही निवासी आशीष तिवारी ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर फर्जी बिलों और अधूरे कार्यों के जरिए लाखों रुपये गबन किए गए हैं।

 

ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप

प्रार्थी आशीष तिवारी का कहना है कि ग्राम प्रधान ने इंटरलॉकिंग का काम दिखाकर बिना निर्माण कराए ही पैसा निकाल लिया। कई इंटरलॉकिंग पहले के कार्यकाल में बनाई गई थीं, जिन्हें नए नाम से दिखाकर फिर से धन निकासी की गई।

इसके अलावा—

  • ग्राम पंचायत में दो दर्जन से ज्यादा नल खराब पड़े हैं, जबकि रिबोर के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाए गए।
  • नालियों का निर्माण नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों के घरों के सामने पानी भर रहा है, लेकिन नाली निर्माण के नाम पर बजट निकाल लिया गया।
  • फॉगिंग मशीन खरीदने के नाम पर भी पैसा लिया गया, जबकि पंचायत में कोई मशीन उपलब्ध नहीं है।
  • करीब एक दर्जन आईसीसी इंटरलॉकिंग का पैसा निकाल लिया गया, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ।

 

Barabanki: ग्राम प्रधान पर लाखों के ग़बन का आरोप, जांच टीम ने की लीपापोती; ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग

 

उच्च न्यायालय के आदेश की अनदेखी

आशीष तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी। अदालत ने चार माह में जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। लेकिन जांच टीम ने बिना नोटिस दिए और बिना साक्ष्य एकत्र किए ही औपचारिकता पूरी कर ली।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

Barabanki: ग्राम प्रधान पर लाखों के ग़बन का आरोप, जांच टीम ने की लीपापोती; ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग

जांच टीम पर भी पक्षपात का आरोप

प्रार्थी ने जांच टीम पर भी सवाल उठाए। उनका आरोप है कि जांच टीम ने प्रधान से अनुचित लाभ लेकर खानापूर्ति की। यहां तक कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने उनसे कहा कि “जांच पूरी हो गई है, विकास खंड आकर मिलो, हम तुम्हारा प्रधान से समझौता करा देंगे।”

 

ग्रामीणों की जिलाधिकारी से मांग

गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी उपस्थिति में स्थलीय जांच कराई जाए और भ्रष्टाचार के साक्ष्य लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि एक ही काम पर कई बार नाम बदलकर पैसा निकाला गया है और इसके सबूत उनके पास मौजूद हैं।

निष्पक्ष जांच की आवश्यकता

ग्रामीणों और प्रार्थी आशीष तिवारी का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच ज़रूरी है। जिलाधिकारी को गंभीरता से संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार का सच सामने आ सके।

 

रिपोर्ट – वीरेन्द्र सिंह 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!