Lucknow:  “भाजपा करोड़ों की भूमि कौड़ियों में खरीदकर मुनाफाखोरी करना चाहती है” — अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला

Lucknow:

लखनऊ में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर ज़मीन हड़पने और मुनाफाखोरी का आरोप लगाया। कहा – जब एक्सप्रेसवे से रोज़ 2 करोड़ वसूला जा रहा है तो किसानों को उचित मुआवज़ा क्यों नहीं? विकास टकराव से नहीं, सद्भाव से होता है।

Barabanki News

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनता की ज़मीनें सस्ते दामों पर हड़पकर करोड़ों का मुनाफा कमाना चाहती है।

अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में एक्सप्रेसवे के आसपास के आंदोलनकारी किसान और भू-स्वामी उचित मुआवज़े की मांग कर रहे हैं, लेकिन एलडीए और सरकार उनकी बात नहीं सुन रही।

 

“जब रोज़ाना 2 करोड़ वसूले जा रहे हैं, तो किसानों को 2 करोड़ क्यों नहीं?”

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जब एक्सप्रेसवे से एक ही दिन में लगभग 2 करोड़ रुपये की वसूली हो रही है, तो किसानों की 2 करोड़ की मांग पूरी करने में सरकार कंजूसी क्यों कर रही है?

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को यदि सही तरीके से लाभकारी मुआवज़ा देना नहीं आता है, तो उसे समाजवादी पार्टी से सीखना चाहिए कि किस तरह बिना शोषण किए किसानों को उनकी ज़मीन का उचित दाम दिया जाता है।

 

“विकास टकराव से नहीं, सद्भाव से होता है”

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में जब भी विकास कार्य हुए, लोगों को उचित दाम देकर उनकी सहमति से ज़मीन ली गई। उन्होंने कहा – “विकास टकराव से नहीं, सद्भाव से होता है।”

 

भाजपा नेताओं पर आत्मप्रचार का आरोप

अखिलेश यादव ने भाजपा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार, संगठन, परिषद और वाहिनी की चार-चार गुटबाज़ी वाली टीमों की तरह अब लोग रणजी ट्रॉफी में भी यूपी की चार टीमों की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा को क्रिकेट से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें केवल आत्मप्रचार की चिंता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि चार टीमों के बहाने कुछ लोग स्टेडियम में ज़रूर पहुंचेंगे और उनके बनाए मैदान में सौ-दो सौ दर्शक जुट जाएंगे।

 

 

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!