Lucknow:
लखनऊ में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर ज़मीन हड़पने और मुनाफाखोरी का आरोप लगाया। कहा – जब एक्सप्रेसवे से रोज़ 2 करोड़ वसूला जा रहा है तो किसानों को उचित मुआवज़ा क्यों नहीं? विकास टकराव से नहीं, सद्भाव से होता है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनता की ज़मीनें सस्ते दामों पर हड़पकर करोड़ों का मुनाफा कमाना चाहती है।
अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में एक्सप्रेसवे के आसपास के आंदोलनकारी किसान और भू-स्वामी उचित मुआवज़े की मांग कर रहे हैं, लेकिन एलडीए और सरकार उनकी बात नहीं सुन रही।
“जब रोज़ाना 2 करोड़ वसूले जा रहे हैं, तो किसानों को 2 करोड़ क्यों नहीं?”
अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जब एक्सप्रेसवे से एक ही दिन में लगभग 2 करोड़ रुपये की वसूली हो रही है, तो किसानों की 2 करोड़ की मांग पूरी करने में सरकार कंजूसी क्यों कर रही है?
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को यदि सही तरीके से लाभकारी मुआवज़ा देना नहीं आता है, तो उसे समाजवादी पार्टी से सीखना चाहिए कि किस तरह बिना शोषण किए किसानों को उनकी ज़मीन का उचित दाम दिया जाता है।
“विकास टकराव से नहीं, सद्भाव से होता है”
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में जब भी विकास कार्य हुए, लोगों को उचित दाम देकर उनकी सहमति से ज़मीन ली गई। उन्होंने कहा – “विकास टकराव से नहीं, सद्भाव से होता है।”
भाजपा नेताओं पर आत्मप्रचार का आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार, संगठन, परिषद और वाहिनी की चार-चार गुटबाज़ी वाली टीमों की तरह अब लोग रणजी ट्रॉफी में भी यूपी की चार टीमों की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा को क्रिकेट से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें केवल आत्मप्रचार की चिंता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि चार टीमों के बहाने कुछ लोग स्टेडियम में ज़रूर पहुंचेंगे और उनके बनाए मैदान में सौ-दो सौ दर्शक जुट जाएंगे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: साधु के वेश में छिपे दरिंदे ने फीमेल डॉग से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
-
Barabanki: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर
-
Barabanki: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब निजी उपयोग के लिए इतने घनमीटर तक मिट्टी खनन पर नहीं लेनी होगी अलग अनुमति
-
Barabanki: “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की धज्जियां उड़ा रहे पेट्रोल पंप संचालक, कांग्रेस नेत्री के वीडियो ने किया बड़ा खुलासा
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















