Barabanki: गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला रिश्तेदार के घर गया अधेड़, हुई मौत; परिजनों ने हत्या की जताई आशंका 

Barabanki:

बाराबंकी के धौरहरा गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। मुंह से झाग निकलता मिला, परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के घुघटेर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में शुक्रवार शाम एक 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। परिजन उसे तुरंत लखनऊ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

रिश्तेदार के घर गए थे मृतक

मृतक की पहचान धौरहरा निवासी मोहन लाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र मनोज ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि तीन सितंबर को उनके पिता लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकले थे।

शुक्रवार शाम गांव के लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उस समय उनके मुंह से झाग निकल रहा था। तत्काल उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

परिजनों ने जताई शंका

मृतक के पुत्र मनोज ने पिता की मौत पर सवाल उठाते हुए पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिता की मौत सामान्य नहीं लग रही है, इसलिए पूरी जांच कराई जाए।

 

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम

घुघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

 

रिपोर्ट – ललित राजवंशी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!