बाराबंकी।
सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के अनुरोध पर बाराबंकी पहुँचे डीआरएम लखनऊ मण्डल ने रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने के पश्चात बड़ी तादाद में रेलवे स्टेशन पहुँचे बंकी वासियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और जीर्णोद्धार कार्य के चलते रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर आवागमन बंद हो जाने के चलते नगर पंचायत बंकी समेत आसपास के इलाके के लोगों को हो रही समस्या का समाधान कर दिया। इस दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत भी मौक़े पर मौजूद रहे और डीआरएम को पौधा देकर उनका स्वागत किया।गौरतलब है कि 38 करोड़ की लागत से बाराबंकी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है। जिसके चलते रेलवे फुट ओवरब्रिज पर आवागमन बंद कर दिए जाने से बंकी समेत कई इलाकों के लोगों को पैदल आने जाने में समस्या आ रही थी। इसी को लेकर कल बंकी नगर पंचायत की जनता ने बाराबंकी लोकसभा के सांसद उपेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर फुट ओवरब्रिज तोड़े जाने से हो रही समस्या की जानकारी दी थी। बंकी वासियों का कहना था कि अगर रेलवे फुट ओवरब्रिज खत्म तो जाएगा तो हम लोग तो पहले ही रेलवे फाटक की एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। रेलवे फाटक घंटो बंद रहता है। ऐसे में अब दूसरी समस्या हमारे सामने यह आ गई है कि हम लोग पैदल भी नहीं आ जा पाएंगे।सासंद उपेंद्र सिंह रावत ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीआरएम लखनऊ मंडल से बात की थी और उनको निरीक्षण कर इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा था। सांसद के अनुरोध पर बाराबंकी पहुंचे डीआरएम एसएन शर्मा ने सांसद उपेन्द्र रावत के साथ जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही बंकी वासियों से रूबरू होकर उनकी समस्या जानी। डीआरएम ने लोगो को आश्वस्त किया कि फिलहाल फुट ओवरब्रिज का दूसरा जीना अभी नहीं तोड़ा जाएगा और लोगों का आवागमन रेलवे स्टेशन से जारी रहेगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
265