रामनगर-बाराबंकी।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आदर्श नगर पंचायत कार्यालय से शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में दिव्य श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान की मनमोहक झांकियो के साथ सिर पर कलश रख कर माता बहने शामिल हुई।नगर पंचायत कार्यालय से कलश यात्रा के साथ निकली प्रभु राम की शोभा यात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा व जय श्री राम के जयकारे के साथ स्वागत किया। कस्बा रामनगर, बुढ़वल चौराहे से पक्का तालाब, हनुमान मंदिर होते हुए पूरे कस्बा का भ्रमण कर अंत में नर्वदेश्वर शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ।शोभायात्रा में अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा, डॉ विश्वेष मिश्रा, अवनीश मिश्रा, रमेश राठौर, टिंकू तिवारी, हरिशंकर शुक्ला, रविकांत पांडेय, डॉक्टर केवी शुक्ला, दयाशंकर तिवारी, बल्लू बाबा, देवेंद्र मौर्या, विजय अवस्थी, आरपी दुबे, पवन ओझा, राहुल वर्मा बंटी, अनंतराम यादव, प्रधान भुल्लन, श्रवण तिवारी अजय पांडेय, रामकरन, अमित बाल्मिकी, प्रभात, शनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
146