बाराबंकी।
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के लोकभवन मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में संरक्षित खेती हेतु राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर नगर के मोहल्ला लखपेड़ा बाग़ निवासी आसिफ़ अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने एक बार फिर जनपद का मान बढ़ाया है।आपको बताते चले कि देश के अग्रणी संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक और प्रबंधन में परास्नातक आसिफ़ अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने श्रावस्ती ज़िले के अतिपिछड़े जमुनाहां ब्लॉक के नंदईडीह गाँव में आधुनिक और प्राकृतिक संसाधनों की सहायता से जरबेरा की संरक्षित खेती एवं डच गुलाब, गेंदा, स्ट्रोबेरी, ड्रैगन फ़्रूट, लीची, अमरूद, रंगीन शिमला मिर्च और रंगीन फूल गोभी आदि की सफल खेती कर क्षेत्र एवं अन्य ज़िलों के किसानों और नौजवानों के लिए मिसाल क़ायम की है।संरक्षित खेती में आसिफ़ अज़ीज़ इस योगदान के लिए आज आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्तस्य मंत्री डा0 संजय निषाद, उद्यान मंत्री दिनेश सिंह, सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर, कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख के कर कमलों द्वारा उन्हें पुरुस्कार प्रदान किया गया। आपको बताते चले कि आसिफ़ अज़ीज़ सिद्दीक़ी और उनके जरबेरा पुष्प एवं अन्य कृषि उत्पादों को इससे पहले भी राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
97