बाराबंकी।
थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज में हुई डकैती की घटना का 04 दिन के अन्दर सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 21.200 किग्रा चांदी व चांदी के आभूषण, 51 ग्राम सोने के आभूषण, 5,075/-रुपये नकदी सहित 02 तमंचा व 04 जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल अन्य 05 बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि
दिनांक 18.12.2023 को शाम के करीब 07:30 बजे कुर्सी थाना क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज निवासी बर्तन व्यापारी शिवकुमार पुत्र मैकूलाल के घर मे ग्राहक बनकर घुसे असलहा धारी बदमाशों ने व्यापारी व उसकी दो बहनों को बंधक बनाकर घर में रखे जेवरात व नकदी लूट लिए थे। घटना की सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत घटना के समस्त पहलुओं की बारीकी से जांच कर घटना का अतिशीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमों का गठन किया गया था।इसी क्रम में जनपदीय पुलिस, एसटीएफ लखनऊ व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य संकलन, मैनुअल इंटेलीजेंस, डिजिटल डेटा व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 07 अभियुक्तों नौशाद पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम भौली थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ, मनोज पुत्र शत्रोहन गुप्ता निवासी फैजुल्ला गंज गणेश बिहार कालोनी एस आर पैलेस के बगल थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ, रूपेन्द्र उर्फ सूरज पुत्र पुत्तन सिह निवासी देवरी रूखारा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ, मोनू उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र बचान सिंह निवासी ग्राम मामपुरबाना थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ, प्रेम कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लोहराई मजरे डिकरी बाजार खिंझना थाना घुघंटेर जनपद बाराबंकी, रामबहादुर सिंह पुत्र भगवान बख्श सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना महिगवां जनपद लखनऊ, राजू यादव उर्फ वीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल यादव निवासी ग्राम लंघनियाँ थाना बिसवां जनपद सीतापुर को ग्राम बोहइया स्थित भुइहारन बाबा मन्दिर के पास बाग से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से 21.200 किग्रा चांदी व चांदी के आभूषण, 51 ग्राम सोने के आभूषण, 5,075/- रुपये नकद, 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, मोटर साइकिल स्प्लेण्डर UP 32 ND 4937 (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण के विरुद्ध जनपद लखनऊ व अन्य जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनकी विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस के मुताबिक घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी को ले जाये जाने के दौरान अभियुक्त नौशाद ने फरार होने का प्रयास किया व पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में नौशाद उपरोक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वांछित बदमाशों में से एक अमरजीत यादव टिकैतगंज कस्बे के पास स्थित मोसण्ड का निवासी है। अमरजीत यादव पीड़ित पूर्व से ही जानता था कि बर्तन व्यापारी के घर में पुराने समय से रेहन एवं गिरवी पर सोने चांदी के आभूषण रखे जाते हैं। अमरजीत ने अपने रिश्ते के बहनोई गनेशी जो इस घटना का वांछित अभियुक्त है से साझा किया। गनेशी पिछले कुछ दिनों से वादी के घर पर ग्राहक बनकर नियमित रूप से आता जाता था जिससे उसे वादी के घर की पूरी जानकारी हो गयी। तत्पश्चात इन दोनों ने घटना को अंजाम देने के लिए महिगंवा के हिस्ट्रीशीटर अपराधी राम बहादुर सिंह के जरिए बदमाशों की व्यवस्था की और घटना से तीन दिन पूर्व अभिषेक, राजू, सूरज, नौशाद एवं प्रेम को लेकर भड़सर के पास स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर आये। वहीं पर योजना बना कर 18.12.2023 की शाम जब सेठ के नौकर दुकान से चले गए तो 07 बदमाश आशू, अफसार, राजू, अभिषेक, सूरज, नौशाद और गनेशी ग्राहक बनकर व्यापारी के घर मे घुस गए और व्यापारी एवं उसकी बहनों को धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर वहां से फरार हो गये।
दो बाइको व इनोवा गाड़ी से आये थे बदमाश
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने हेतु एक बड़ी गाड़ी की आवश्यकता थी जिसकी व्यवस्था पारस निवासी सागरपुर ने राम बहादुर के कहने पर किया था। पारस वाहन चलाने का काम भी करता है और घटना के पहले राम बहादुर के ढ़ाबे के बाहर चाट का ठेला लगाता था। घटना के दिन उसी ने घटना को अंजाम देने हेतु इनोवा कार की व्यवस्था किया था। इसके अलावा 2 बाइको का इस्तेमाल भी घटना में किया गया था।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
173