[smartslider3 slider=8]
मसौली-बाराबंकी।
मनरेगा कार्यो की जाँच करने पहुंची लोकपाल टीम में शामिल अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए दबंगों ने ग्राम प्रधान के भाई पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। जाँच टीम मे शामिल अवर अभियंता सहित घायल युवक ने थाना सफदरगंज मे मामले की तहरीर दी है।
मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसौली का है। रसौली के मजरे केसरीपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र सुखनंदन ने मनरेगा योजना द्वारा नहर पटरी पर कराये गए सर्विस रोड कार्य की शिकायत की थी। शनिवार को लोकपाल मनरेगा लक्ष्मी श्रीवास्तव, अवर अभियंता आर ई डी प्रमोद कुमार गौतम के साथ जाँच करने पहुंची तो शिकायतकर्ता मनीष व उसके पिता सुखनंदन जाँच टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलोच करने लगे। मौक़े पर मौजूद ग्राम प्रधान जिया उल हक के भाई ऊबेदुरहान पुत्र अलीम ने इसका विरोध किया तो मनीष कुमार ने अपने पिता एव दो अन्य साथियो के साथ हमला कर प्रधान के भाई को लहूलुहान कर दिया। विदित हो कि शिकायतकर्ता मनीष कुमार के ऊपर पहले से ही कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है तथा अपनी दबँगई से लोगो मे दहशत बनाये रखता है। घायल उबेदुररहान एव अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम ने दबँग बाप बेटे के विरुद्ध तहरीर दी है। सफदरगंज पुलिस ने घायल का सीएचसी बड़ागांव मे चिकित्सीय परीक्षण कराया है। वही दूसरी तरफ मनीष कुमार के भाई ब्रजेश कुमार ने अपने कई अन्य साथियो के साथ थाना सफदरगंज पहुंच कर ग्राम प्रधान जियाउल हक अंसारी एव उनके भाइयो के विरुद्ध मारपीट करने की तहरीर दी है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
117