बाराबंकी : साइबर ठगी का शिकार लोगो के ज़ख्मों पर साइबर सेल टीम ने लगाया मरहम, पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराए 46 हज़ार रुपये

[smartslider3 slider=8]

बाराबंकी।

साइबर ठगों का शिकार होकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवाने वाले दो पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए साइबर सेल बाराबंकी की टीम ने
साइबर फ्राड कर पीड़ितों कर बैंक खातों से निकाले गये 46,000/-रुपयों को त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया है।

गौरतलब है कि जनपद बाराबंकी में विभिन्न लोगों द्वारा साइबर फ्राड, ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह सिरोही को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह सिरोही व साइबर सेल टीम द्वारा शिकायती पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित से पत्राचार कर शिकायतकर्ताओं राजेश कुमार वर्मा पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम देवखरिया थाना फ़तहेपुर बाराबंकी के 30,000/- रुपये व नंदन निवासी ग्राम व पोस्ट गदिया थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के 16,000/- रुपये को उनके एकाउण्ट में वापस कराया गया। अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई की रकम वापस पाकर दोनों पीड़ितों ने बाराबंकी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20145
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!