बाराबंकी : मारफीन तस्कर की 03 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, एसपी दिनेश कुमार सिंह के सख्त तेवरों से तस्करों में मचा हड़कंप

[smartslider3 slider=8]

बाराबंकी।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस, प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ तस्कर की लगभग 03 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये कीमत की संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।

पुलिस के मुताबिक थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त मेराज पुत्र जाबिर निवासी ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी द्वारा गिरोह सरगना मो0 सहीम उर्फ कासिम पुत्र तसव्वर अली एवं अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर नगर कोतवाली इलाके के सत्यप्रेमी नगर, मोहल्ला रसूलपुर में एक अदद आवासीय भूखण्ड क्षेत्रफल 246.52 वर्गमीटर कीमत लगभग- 1,67,07,600/- रुपये, सत्यप्रेमी नगर, मोहल्ला रसूलपुर में ही एक अदद आवासीय भूखण्ड क्षेत्रफल 96.364 वर्गमीटर कीमत लगभग- 65,26,800/- रुपये व सत्यप्रेमी नगर, मोहल्ला रसूलपुर स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड क्षेत्रफल 96.364 वर्गमीटर पर निर्मित दो मंजिला कुल 10 दुकानें कीमत लगभग- 68,98,656/- रुपये कुल कीमत लगभग 03 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क किया गया। गौरतलब है कि वर्ष-2022 में भी बाराबंकी पुलिस, प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ तस्कर मेराज की अवैध रूप से अर्जित लगभग 67 लाख 38 हजार रुपये कीमत की अचल संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा चुका है।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20197
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!