वाराणसी-यूपी।
किन्नरों के दो गुटों के बीच शगुन लेने के क्षेत्र को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस आयुक्त (CP) कार्यालय तक जा पहुंचा। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान CP कार्यालय के बाहर भी बवाल होता रहा। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। पुलिस ने न्याय दिलाने की मांग की।
शगुन लेने के अधिकार और क्षेत्र को लेकर दोनों गुटों में विवाद की स्थिति बनी है। दोनों गुटों का दावा था कि संबंधित क्षेत्र पर उनका अधिकार है और दूसरा गुट बिना अनुमति के वहां शगुन लेने पहुंच गया। इसे लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई और गाली-गलौज में बदल गया।

यह भी पढ़े : हाफ ड़ाला से टकराने के बाद खाई में पलटी रोडवेज बस, महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल
स्थिति को बिगड़ता देख पुलिसकर्मियों ने दोनों गुटों को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और उन्हें वापस भेज दिया। पुलिस ने दोनों गुटों से अपील की कि वे आपस में विवाद सुलझाने के लिए सौहार्दपूर्ण तरीका अपनाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखें।
रिपोर्ट – सचिन सरोज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
481
















