[smartslider3 slider=1]
बाराबंकी।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं फ़ातिमा सोसाइटी के सदर सैय्यद तहजीब अस्करी के इन्तेकाल से शिया कौम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। ये बात फ़ातिमा सोसाइटी द्वारा प्रचार मंत्री सैफ हैदर के देवा रोड बेलहरा कम्पाउंड स्थित आवास पर आयोजित शोक सभा में फ़ातिमा सोसाइटी के सदस्य डॉ हैदर रिज़वी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि स्व0 अस्करी साहब एक नेक दिल इन्सान थे वो हमेशा कौम की खिदमत के लिये आगे आगे रहते थे।
[smartslider3 slider=2]
सोसाइटी के सेक्रेटरी मनाज़िर हुसैन रिज़वी ने कहा कि स्व0 तहजीब अस्करी साहब की खिदमात को हमेशा याद रखा जायेगा वह गरीबो की मदद करने के लिये हमेशा चिन्तित रहते थे। फ़ातिमा सोसाइटी के मोहम्मद सिब्तेन आब्दी ने कहा कि स्व0 तहजीब अस्करी सोसाइटी के कार्य के अलावा मोहर्रम में निकलने वाले जुलूसों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और नवजवानों की हौसला अफजाई करते नजर आते थे। प्रचार मंत्री सैफ हैदर का कहना है कि सैय्यद तहजीब अस्करी के इन्तिकाल से सबसे ज्यादा नुकसान कौम को हुआ है, क्योंकि वो नेक कामो को बाखूबी अंजाम देते थे। सैफ हैदर ने आगे बताया कि फ़ातिमा सोसाइटी द्वारा जो भी काम होता था उनकी सरपरस्ती में होता था। कोषाध्यक्ष अली मिया ने बताया कि मरहूम तहजीब अस्करी की तमन्ना थी कि गरीबो के लिये स्कूल हो जिसमें गरीब बच्चो बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिल सके और कौम के लोगो को नोकरी मिले, जिससे लोगो की माली हालत ठीक हो सके। हाजी रईस ज़ैदी ने कहा कि उनके निधन से हम सभी लोगो को अफसोस है और हमेशा उनकी कमी महसूस रहेगी। श्री ज़ैदी ने आगे कहा कि स्व तहजीब अस्करी के द्वारा फ़ातिमा सोसाइटी की तरक्की के लिये दिन रात मेहनत करते थे। अंत मे मरहूम सय्यद तहजीब अस्करी के लिये दुआ कराई गई। बैठक में जीशान हुसैन नक़वी, जफर इमाम आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आसिफ हुसैन
[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
45