देवा मेला 2022 : इंद्रजीत सिंह अजर व स्वेच्छा वर्मा के स्वरों ने बांधा समा

देवा शरीफ बाराबंकी।

देवा मेला के सांस्कृतिक पंडाल में शनिवार को स्थानीय कलाकरों ने अपने स्वरों से दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शक तालियां बजाकर कलाकरों का उत्साहवर्धन करते रहे। फेमस गीतकार इंद्रजीत सिंह अजर गुरु ने अपने गीत से सूफ़ी संत के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हुए भोजपुरी में अपनी प्रस्तुति दी ‘दरद के बा एक ही दवाई, मान के मन्नत देवा आई, अरे लागल बाबा दरबार बा, जौन मन तब तौन कराई बाबा की महिमा अपार बा’ इसके अलावा ‘हाथ में त्रिशूल गरवा सोनवा के हार बा रूपवा मनवा मोहत बा, बाड़ी शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा’ आदि गीतों की मोहक प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व सिंगर स्वेच्छा वर्मा ने ‘नी मैं कमली कमली नी मैं कमली कमली मेरे यार दी’ आदि गीतों पर खूब तालियां बटोरी।

रिपोर्ट- सरला यादव

admin
Author: admin

21468
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!