बाराबंकी।
मकर सक्रांति के अवसर पर वसुधैव कुटुंबकम् के भारतीय दर्शन का समर्पित भाव लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दर्जनों स्वयंसेवको द्वारा यात्री ट्रेनों में सफ़र कर रहे रेल यात्रियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए उन्हें खिचड़ी पैकेट वितरित करके समरसता का संदेश दिया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला अपराह्न 2 बजे तक चलता रहा। समरसता भोज के इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक यात्री सहभागी बने।
आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के पीछे मूल भावना यह है कि जो यात्री सनातन परंपरा के इस आलौकित पर्व के दिन अपने घरों पर नहीं है उनके साथ स्वयंसेवक मकर संक्रांति मनाते हैं।इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक अमरजीत, सामाजिक समरसता संयोजक श्रवण सिंह, आशुतोष सिंह, नगर प्रचारक विभम, पारितोष, शिवम, कर्तव्य, अमन वर्मा, दिलीप यादव, कौशल किशोर, चंदन, सुधांशु, अंकित, मनीष आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
371
















