मसौली-बाराबंकी।
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत सोमवार को मसौली ब्लाक के 57 किसानो को पम्पसेट दिया गया। पम्पसेट पाकर लाभार्थी किसानों के चेहरे पर खुशियां छा गईं। पम्पसेट इंजन पाने वाले किसानों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे कृषि क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया।
Barabanki: LUCC कंपनी के जोनल हेड उत्तम सिंह राजपूत के मकान पर गरजा बाबा का बुलडोजर….देखे वीडियो
विकास खण्ड मसौली के विभिन्न गाँवो से आये किसानो को पम्पसेट का वितरण करते हुए अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह योजना किसानों की सिंचाई की आवश्यकताओं को पूरा करने और कृषि उत्पादन में वृद्धि करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यूपी के इस शहर की पुलिस अब नही करेगी ‘तू-तड़ाक’, फरियादियों को ‘आप’ से मुखातिब कर देंगी भरपूर सम्मान
डीजल पम्पसेट की सहायता से किसान अपनी फसल की समय पर सिंचाई कर सकेंगे, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार होगा। कार्यक्रम मे सामान्य एवं अनुसूचित जाति के दस-दस किसानो को हौज व पम्पसेट व सामान्य जाति के 20 व अनुसूचित जाति के 17 किसानो को मात्र पम्पसेट दिया गया। इस मौक़े पर बीटी प्रमोद कुमार, संतोष कुमार सहित कृषक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,203
















