Barabanki: LUCC कंपनी के जोनल हेड उत्तम सिंह राजपूत के मकान पर गरजा बाबा का बुलडोजर….देखे वीडियो

 

बाराबंकी।
बाराबंकी शहर में जमुरिया नाले की ग्रीन बेल्ट पर अवैध निर्माण करने के आरोप में अरबो रुपए के एलयूसीसी घोटाले में फरार चल रहे दंपती के मकान के अगले हिस्से पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। रविवार को तहसील प्रशासन व नगर पालिका की टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो

आपको बताते चले कि देश भर के लाखों निवेशकों का अरबो रुपये लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के जोनल हेड उत्तम राजपूत व उसकी पत्नी माया सिंह पर इनाम घोषित है। आरोपियों की संपत्तियों की जांच में पाया गया कि शहर के चित्रगुप्त नगर में उनका मकान जमुरिया नाले की हरित पट्टी में बना है। यह मकान उत्तम सिंह राजपूत की पत्नी माया सिंह के नाम है।

Barabanki: जनपद के 1000 युवाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुफ्त ऋण बिना गारण्टी उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, जानिए कैसे करना है आवेदन..

जिसे लेकर प्रशासन की ओर से स्वयं मकान ढहाने के लिए माया सिंह को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन, न तो अवैध हिस्सा ढहाया गया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया गया। इस कारण रविवार को जेसीबी लेकर उत्तम राजपूत के घर पहुंची तहसील, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मकान का अवैध हिस्सा ढहा दिया गया। एसडीएम आर जगत साईं ने बताया कि नोटिस की अवधि बीतने पर विनियमित क्षेत्र के जेई की मौजूदगी में अवैध निर्माण वाले हिस्से को ढहाया गया है।  

देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: मोबाइल फोन पर रहस्यमयी कॉल आने के बाद लापता हुए युवक को 06 दिन बाद भी नही तलाश सकी देवा पुलिस, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!