मकर सक्रांति के अवसर पर जनपद बांदा की बबेरू तहसील क्षेत्र के मरका गांव में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विराट इनामी दंगल व मेले का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव व ग्राम वासियों के सहयोग से कराया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत कराई गई। दूर दराज से आए पहलवानों ने अपने दांवपेंच से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।
विराट इनामी दंगल में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झांसी, प्रयागराज हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, सहित मध्य प्रदेश के पहलवानों ने दंगल में प्रतिभाग किया। दंगल मैदान पर हजारों की संख्या में उमड़े दर्शकों ने कुश्तियों का आनंद लिया। इस मौके पर बबेरू क्षेत्रीय विधायक बिशंभर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, कलाना प्रधान धनराज सिंह कुशवाहा बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, औदहा प्रधान राकेश यादव, चरका प्रधान आनंद कुमार यादव सिंह एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पहलवानों पर जमकर इनाम भी लगाया। वहीं मर्का क्षेत्र के अगल-बगल गांव से महिला पुरुषों और बच्चों ने जमकर खरीदारी करते हुए मेले का लुफ्त उठाया। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर से लेकर दंगल मैदान तक भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
110