देवा मेला 2022 : दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहलवानों के दांव पेंच देखकर दंग रह गए दर्शक

बाराबंकी।

देवा मेला में दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज नामचीन पहलवानो के दांव पेंच देखकर दर्शक दंग रह गये। दंगल मैदान में दर्शकों नें एक से बढ़कर एक पहलवानो की कुश्ती का आंनद लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दंगल की पहली कुश्ती आशीष पहलवान जालौन व राम मोहन पहलवान भिंड के बीच हुई जिसमे राम मोहन पहलवान विजयी रहे। राजू उरई व साजन अयोध्या के बीच कुश्ती में साजन अयोध्या नें विजय हासिल की इसके बाद राम मोहना भिंड नें अयोध्या के अनुपदास को हराया। बाबा फरीद पहलवान नें दिल्ली के पहलवान मामे को धूल चटाई। महिला पहलवान पायल गोरखपुर व ईशा पहलवान मेरठ की कुश्ती में ईशा विजयी रही l

रिपोर्ट- सरला यादव

admin
Author: admin

21468
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!