सफदरगंज-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी स्थल के निकट बीती रात्रि पुलिस के हाइवे पेट्रोलिंग के दावों की हवा निकल गयी। लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर एक युवक के शव को रात भर हाइवे पर फर्राटा भरते वाहन रौंदते रहे लेकिन घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस को कानो कान भनक नही लग सकी।गुरुवार की भोर पुलिस ने क्षत-विक्षत शव के अवशेषों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गुरुवार की भोर हाईवे पर स्थित नवीन मंडी के निकट उस समय हड़कम्प मच गया जब हाईवे के बीचोबीच एक युवक का पूरी तरह से क्षत विक्षत शव कई भागों में पड़ा मिला। शव के ऊपर से तमाम वाहन गुजरने से मृतक के अंग के टुकड़े करीब सौ मीटर तक छितर कर फैल गये। सूचना पर पहुँची सफदरगंज पुलिस ने घटना स्थल से बिखरे पड़े क्षत विक्षत शव को बटोर कर अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास से कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी।हत्या या दुर्घटना चर्चाओं का बाजार गर्म
युवक की मौत वाहन दुर्घटना में हुई है या उसकी हत्या करने के बाद शव को हाइवे पर फेंक दिया गया है। इसको लेकर चर्चाए आम रही। उल्लेखनीय है कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन मंडी स्थल के निकट स्थित जंगल हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की मुफीद जगह है। इससे पूर्व भी ऐसे शव बरामद हुए है जिनकी अन्यंत्र जगहों पर हत्या कर शवो को हाईवे के किनारे ठिकाने लगाया गया है। यहाँ तक सुटकेश में भी शव बरामद हुए हैं।
पुलिस गश्त के दावो की खुली पोल
पुलिस अधीक्षक द्वारा हाईवे पर पेट्रोलिंग के सख्त आदेश के बाद भी सफदरगंज पुलिस की पेट्रोलिंग हवा हवाई साबित हुई। हत्या या दुर्घटना के शिकार युवक के शव को रात्रि भर वाहन रौंदते रहे और हाइवे पेट्रोलिंग एव डायल 112 पुलिस को शव नजर नही आया। हद तो तब हो गयी कि घटना स्थल से मात्र दो से तीन सौ मीटर की दूरी पर पुलिस बूथ स्थित है जिस पर हर समय पुलिस की मौजूदगी रहती है। पुलिस की इस तरह की लापरवाही से आभास होता है कि पुलिस रात्रि गश्त में किस तरह अपने कर्तव्यों से लापरवाह रहती है।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
Author: admin
58