Search
Close this search box.

बाराबंकी : कम दामो में सोना दिलाने का झांसा देकर पीतल थमाने वाले 04 जालसाज गिरफ्तार

बाराबंकी।

कम दाम में सोना दिलाने का झांसा देकर भोले भाले लोगो को पीतल की बट्टी थमाने वाले चार जलसाज़ों को थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद बिस्कुट नुमा पीतल धातु की बट्टी, 16000 रुपये नकद व एक अदद मोबाइल बरामद करते हुए जेल भेजा गया है।पुलिस के मुताबिक वादी आशीष कुमार पुत्र रामकैलाश निवासी अमरादेवी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी ने दिनांक 19.09.2022 को थाना मसौली पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 08.09.2022 को लखनऊ के रहने वाले सूरज चौधरी ने सस्ते रेट में सोना दिलाने का झांसा देकर 4,80,000/- रुपये ले लिया और सोने की जगह 300 ग्राम पीतल की बट्टी थमा कर धोखाधड़ी की गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना मसौली पर मु0अ0सं0 531/2022 धारा 420/406 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर आज दिनांक 22.09.2022 को थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 04 अभियुक्तगण 1. सूरज चौधरी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रपरा सरौरा थाना सैरपुर जनपद लखनऊ 2. रफीक खां पुत्र सद्दीक निवासी वार्ड नंबर 9 सिंगाही थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी 3. कमलेश पुत्र मनोहर लाल निवासी अयोध्या पुरवा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी 4. सर्वेश पुत्र कढिले केवट निवासी सिंगार खुर्द थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद बिस्कुट नुमा पीतल धातु की बट्टी,16000 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण का एक गिरोह हैं जो भोले-भाले लोगों को कम दाम में सोना दिलाने के नाम पर नकली सोना देकर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पते है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग नेपाल से पीतल की बट्टी खरीदकर लाते है और इस बट्टी पर पहले से कुछ सोना चढा हुआ सैम्पल दिखाते है और विश्वास दिलाने के लिये जिस तरफ सोना होता है उधर से थोडा नमूना हेतु काटकर ग्राहक को दे देते है जो चेक कराने पर सही निकलता है। ग्राहक के विश्वास करने के उपरान्त हम लोग ग्राहक को सोना देने के नाम पर उससे रुपये लेते है और नकली वाली धातु की बट्टी देकर चले जाते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध जनपद लखनऊ व लखीमपुर खीरी में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है।

रिपोर्ट- आसिफ हुसैन

admin
Author: admin

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!