Search
Close this search box.

बाराबंकी : अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दू सिंह की अध्यक्षता में मसौली थाने पर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

मसौली-बाराबंकी।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दू सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मसौली थाने पर शांति समिति की बैठक सम्पन हुई, जिसमें आगामी दुर्गा पूजा उत्सव एव दशहरा को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ चर्चा की गयीं।बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त लोगो से रुबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दू सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव सभी समुदाय के लिए महान है जो सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख देता है। आप सभी लोग अपने अपने त्यौहार मिलजुल मनाये तथा कोई नयी परम्परा को न बढ़ाये जिससे अमन चैन में दखल पड़े। श्री सिंह ने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियो को आगाह करते हुए कहा कि जुलूस पूर्व में निर्धारित रास्तों से ही निकाले यदि उन रास्तो में कोई अड़चन हो तो पूर्व में ही पुलिस को सूचित करें जिससे जुलूस के दौरान कोई व्यवधान न पैदा हो। अपर पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी आयोजन की सफलता में समुदाय की बड़ी भूमिका होती है सभी आयोजक कम से कम दस दस वालिंटियर बना ले जो प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक नजर रखेंगे। प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने जुलूस के दौरान डीजे पर अश्लील गानों पर पूर्णतया प्रतिबंध होने की बात करते हुए कहा कि जुलूस के समय यदि शराब के नशे में कोई मिल गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता राजकुमार सोनी, समाजसेवी वसीम अंसारी, प्रधान मसौली मुईन अंसारी, प्रेमनन्द वर्मा, पप्पू सोनी, कलीम चौधरी, प्रधान विजय वर्मा, श्रीकांत, नूर मोहम्मद, संजय कुमार, दिनेश रस्तोगी, कल्लूराम यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!