बेलहरा-बाराबंकी।
हज़रत इमाम हुसैन (रज़ि0) व कर्बला के अन्य शहीदों की याद में चेहल्लुम का जूलूस अजादारों ने बड़े ही अक़ीदत व ग़मगीन माहौल में निकाला। जिसमें अजादारों ने शिरकत कर नौहाख्वानी व मातम किया। चेहल्लुम का जुलूस बेलहरा किले से क़रीब 3 बजे उठा और देर शाम मसनवी कर्बला पर जाकर समाप्त हुआ।जुलूस में शामिल अंजुमनों ने छुरी और जंज़ीरों से मातम कर या अली, या हुसैन, या हुसैन की सदाएं बुलन्द की। कोरोना काल के बाद निकले चेहल्लुम के तारीख़ी जुलूस में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। ज्ञात हो कि बेलहरा का चेहल्लुम अपने आप में एक तारीख़ रखता है जिसे देखने के लिए दूर दराज़ से चलकर लोग आते हैं। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होकर पुलिस चौकी, मेन बाजार, लच्छीपुर चौराहा से कर्बला पहुंचा। जहां पर तमाम अजादारों व अंजुमनों ने शहीदों को याद करके मातम और नौहाख्वानी कर नम आंखों से ताज़ियो को मसनवी कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया। जुलूस में कस्बा सहित आसपास के लोगो ने भारी संख्या में शिरकत की। जुलूस से पहले नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा मार्गों पर साफ़ सफ़ाई का बेहतर इंतेज़ाम रहा। तेज़ धूप और गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी पीने के लिए पानी का टैंकर भी साथ साथ चलता रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी धीरज कुमार सह-प्रभारी अजेंद्र पटेल के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
रिपोर्ट- तौसीफ़ ख़ान
Author: admin
48