मसौली-बाराबंकी।
दस माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए 35 वर्षीय युवक के इन्तेज़ार में जहा बूढ़े माँ बाप की आँखे पथरा रही हैं वही 5 वर्षीय पुत्री अपने पापा के घर आने की राह देखती रहती है। लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस भी युवक का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
बताते चले कि गत वर्ष 29 अक्टूबर को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर मजरे उधौली निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। तलाश में जुटे परिजनों ने हताश होकर गुमशुदगी दर्ज कराई तभी से पुलिस व परिजन तलाश में जुटे हैं परन्तु लापता युवक का पता नही चल सका है।
हररोज बेटे की राह तकते है बुजुर्ग माता पिता व मासूम पुत्री
लापता युवक के 70 वर्षीय पिता रामचन्द्र एव 68 वर्षीय बुजुर्ग माता की अपने पुत्र की राह देखते देखते आंखे पथरा रही है। तीन पुत्रो के पिता रामचन्द्र के बड़े पुत्र की वर्ष 2016 में मृत्यु हो गयी थी तथा गत वर्ष 29 अक्टूबर को सुनील के अचानक लापता होने से बुढ़ापे में सहारे की लाठी टूट गई हैं। हरदिन बेटे के घर वापस आने की राह देख रहे है वही लापता युवक की पत्नी रश्मि वर्मा जहाँ पति की राह देख रही हैं वही 5 वर्षीय मासूम पुत्री आराध्या वर्मा पिता के आने का इंतजार हर रोज करती है। लापता युवक के मामले की जांच करने वाले उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि सुनील वर्मा की तलाश में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं तथा इश्तहार छपवा कर प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज का नम्बर 9454403074 व विवेचक राजकुमार का मोबाइल नंबर 9415180010 सार्वजनिक किया गया है।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
Author: admin
58