Search
Close this search box.

रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाना छात्र को पड़ा भारी, पीछे से ट्रेन ने मारी टक्कर, देखे लाइव वीडियो

वारंगल-तेलंगाना।

आज के समय में युवाओं में इंस्टाग्राम रील का क्रेज देखने के लिए मिल रहा है और रील्स बनाने के लिए लोगों में लगातार होड़ मची हुई है। आज के समय में युवा बिना सोचे-समझे कहीं भी रास्ते में रील बनाने लगते हैं और इससे लोगों को तो परेशानी होती ही है वहीं कई बार रील बनाने वालों को भी लेने के देने पड़ जाते हैं। अब जो मामला सामने आया है वह तेलंगाना के वारंगल का है। जी दरअसल यहां रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम वीडियो शूट करना एक 17 वर्षीय छात्र को भारी पड़ गया।

यहां देखिए हादसे का लाइव वीडियो

इस वीडियो को शूट (Video Shoot) करते समय वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के तहत काजीपेट रेलवे स्टेशन के समीप 17 वर्षीय छात्र अक्षय राज, ट्रैक पर चलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए रील बना रहा था। इसी बीच वह पीछे से आती ट्रेन को बैकग्राउंड में लेने की कोशिश कर रहा था लेकिन तेज स्पीड से आती ट्रेन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया।हालाँकि गनीमत ये रही कि उसकी जान नहीं गई और वह घायल ही हुआ है। दूसरी तरफ अक्षय राज को रेलवे गार्ड ने ट्रैक पर खून से लथपथ देखा तो फौरन एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में डॉक्टरों ने कहा कि छात्र की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद स्थानांतरित किया जाएगा।

न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस

admin
Author: admin

18637
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!