Search
Close this search box.

बाराबंकी : विद्यार्थी का जीवन सार्थक होना ही शिक्षक के लिए सबसे बड़ा पुरुस्कार है – राम सागरपति त्रिपाठी, उपशिक्षा निदेशक

मसौली-बाराबंकी।

जीवन में शिक्षक का विशेष महत्व होता है, जो ज्ञान देकर ही व्यक्ति को इंसान बनाता है और जीने योग जीवन देता है। अध्यापक का सबसे बड़ा धन उसका विद्यार्थी है, क्योंकि विद्यार्थी का जीवन सार्थक होगा तो शिक्षक के लिए वही सबसे बड़ा पुरुस्कार है।

उक्त बातें सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त एव वर्तमान शिक्षक / शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए मंडलीय उपशिक्षा निदेशक राम सागरपति त्रिपाठी ने कही उन्होंने कहा कि हर किसी की सफलता की नीव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती है। बिना प्रेरणा के किसी भी ऊंचाई तक पहुंचना असंभव है, और किसी भी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवं अवगुणों से परिचय करवाना ही एक सच्चे शिक्षक का परिचय है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एव शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एव माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम में माला पहनाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया। उपस्थित गुरुजनों से रूबरू होते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय ने शिक्षक पद को महान बताते हुए कहा कि हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कर्ज़दार होते हैं परंतु एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के कर्जदार होते हैं। वही सफल शिक्षक व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बीएसए ने कहा कि एक सफल शिक्षक वही है जिसमे सहनशीलता एवं सकारात्मक सोच होती है।शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि हर किसी की सफलता की नीव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती है बिना प्रेरणा के किसी भी ऊंचाई तक पहुंचना असंभव है। और किसी भी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवं अवगुणों से परिचय करवाना ही एक सच्चे शिक्षक का परिचय है। इस दौरान बैंक आफ बड़ौदा के अधिकारियों ने शिक्षक एव शिक्षिकाओं को गिफ्ट भेंट किया।इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य रामगुलाम पाल, ओमप्रकाश वर्मा, संजय श्रीवास्तव, मो0 असलम, आरडी सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष रामपाल व महामंत्री अतीकुर्रहमान, मो.जमाल, अतुल कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक हरिश चंद वर्मा, पावर राज, जितेंद्र कुमार दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रिज़वान अहमद

admin
Author: admin

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!