Search
Close this search box.

बाराबंकी : एसडीएम फतेहपुर ने विभिन्न ग्रामपंचायतो में बन रहे अमृत सरोवरो का किया औचक निरीक्षण

निंदूरा-बाराबंकी।

एसडीएम फतेहपुर सचिन कुमार वर्मा ने गुरुवार को विकास खंड निंदूरा की ग्राम पंचायत कुर्सी स्थित गौशाला, ग्राम पंचायत मोहसंड स्थित परिषदीय विद्यालय और विभिन्न ग्राम पंचायतों मोहसंड, मुनीमपुर, बरतरा, बिसई, कुर्सी में मनरेगा से बन रहे अमृत सरोवरो का औचक निरीक्षण किया। गौशाला में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं के लिए चारा-पानी व रख-रखाव की व्यवस्था देखी तथा बारिश के समय पशुओं को कीचड़ से बचाने हेतु उचित दिशा निर्देश भी दिए।एसडीएम ने गौशाला में बनाई जा रही कंपोस्ट खाद के कार्य को देखा। खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा गौशाला में कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है। इसके बाद एसडीएम मोहसंड ग्राम पंचायत स्थित परिषदीय विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पठन-पाठन को देेखा और बच्चों से बात की। अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने हो रहे कार्यों को बारीकी से देखा तथा समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।खंड विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि तालाब के निर्माण होने से गर्मी के समय में भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायता मिल सकेगी। इससे किसान के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हमेशा बनी रह पाएगी। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों में जलीय जीव व पशु पक्षियों को पानी की समस्या गर्मी की समय नहीं होगी। अमृत सरोवर के निर्माण द्वारा लोगों को रोजगार मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र में अर्थव्यवस्था मजबूत बन सकेगी। मछली पालन, मखाने की खेती एवं सिंचाई की व्यवस्था हेतु किसानों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।

रिपोर्ट- शादाब

admin
Author: admin

18664
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!