बड्डूपुर-बाराबंकी।
बड्डूपुर थाना अंतर्गत ग्राम जकसेण्डा निवासी सफ्तार अली व उसके पुत्र रिआजुल आदि ने मिलकर एक बंदर की पिटायी करी जिससे बंदर की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर कोतवाली अंतर्गत कल्याणी नदी, टड़वापुल के पास बाजार लगी थी वहीं पास में आरोपी रिआजुल की साईकिल पंचर की दुकान है। बाजार के दिन वह आढ़तिए का भी काम करता है। बुधवार की शाम करीब 5 बजे एक बंदर आया और लपककर मुठ्ठी में गेहूं उठाना चाहा तो आरोपियों ने उसे लोहे की राड से मारा जिससे उसकी टांग टूट गई। अपनी जान बचाते हुए वह पंचर की दुकान में घुस गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे घेरकर दुकान के अंदर ही मार डाला और टाट के बोरे में भरकर दुकान के पीछे दबा दिया।यह घटना बाजार में सामान खरीद रहे ग्रामीणों ने देखा तो धीरे धीरे चर्चा का विषय बन गया और कई लोग एकत्रित हो गए। वही बगल के गांव ग्रामपंचायत टड़वा गदमानपुर के वर्तमान प्रधान हनुमान प्रसाद एवं पूर्व प्रधान ने दर्जनों लोगों को साथ लेकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली बड्डूपुर प्रभारी राजकुमार एवं संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाली बड्डूपुर प्रभारी ने आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट- ललित कुमार राजवंशी
Author: admin
150