Barabanki:
बाराबंकी में तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के आदेश पर 10 माह से लंबित मृत्यु प्रमाण पत्र सिर्फ तीन घंटे में जारी किया गया। मसौली ब्लॉक के बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी रामविलास यादव को राहत दी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
तहसील नवाबगंज में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस के दौरान एक अनोखी मिसाल पेश की गई। जहां मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अन्ना सुदन के निर्देश पर 10 माह से लंबित एक मृत्यु प्रमाण पत्र केवल तीन घंटे में जारी कर दिया गया। यह प्रमाण पत्र मसौली ब्लॉक के ग्राम उधौली, मजरा सेमरहा निवासी रामविलास यादव की माता कौशिल्या देवी का था, जिनका निधन 10 सितंबर 2002 को हुआ था।
मामला क्या था?
फरियादी रामविलास यादव पुत्र स्व. माता प्रसाद ने बताया कि वे अपनी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पिछले कई महीनों से कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी 2025 को उन्होंने उपजिलाधिकारी को नोटरी शपथपत्र लगाकर आवेदन दिया था, लेकिन पंचायत सचिव ने मृतका के आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड मांगे, जो उपलब्ध न होने पर प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया।
उन्होंने 9 अक्टूबर को IGRS पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, मगर कार्रवाई न होने पर शनिवार को तहसील दिवस में CDO के समक्ष अपनी समस्या रखी।
अधिकारियों की तत्परता
फरियादी की बात सुनकर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन बिफर पड़े, उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी (BDO) मसौली संदीप कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि तत्काल प्रमाण पत्र जारी करें और जारी न होने पर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करें।
सीडीओ के आदेश के बाद बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर ही उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम की रिपोर्ट लगवाकर सिर्फ तीन घंटे में प्रमाण पत्र जारी करवा दिया।
राहत की सांस
करीब दस महीने से अपनी माता के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परेशान चल रहे रामविलास यादव ने जैसे ही प्रमाण पत्र प्राप्त किया, वे खुशी से झूम उठे। उन्होंने सीडीओ अन्ना सुदन, उपजिलाधिकारी आनंद तिवारी और बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया। इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की और कहा कि ऐसे अधिकारी जनता के लिए प्रेरणा हैं।
📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: अवैध व्यावसायिक भवन और मकानों पर गरजा बाबा का बुलडोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल रहा उपस्थित
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















