Barabanki: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के दूल्हादेपुर लोध पुरवा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने पति हरीश राजपूत पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले की टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूल्हादेपुर लोध पुरवा में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं, मायके पक्ष ने पति हरीश उर्फ छोटू पुत्र रंजीत राजपूत पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

 

घटना का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व लोध पुरवा निवासी हरीश राजपूत से हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे आए दिन प्रताड़ित और परेशान करते थे।

रविवार सुबह ससुराल वालों की ओर से मायके फोन कर बताया गया कि “आपकी बेटी बेहोश हो गई है”, लेकिन जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि विवाहिता का शव घर के बाहर रखा हुआ था। यह दृश्य देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला, सिरौलीगौसपुर नायब तहसीलदार अन्नू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा — मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

गांव में आक्रोश

घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


📝 रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: कोतवाली के बाहर से सिपाही की बाइक उड़ाकर रायबरेली में दंपति से की लूट — पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार

और पढ़ें

error: Content is protected !!