Barabanki: युवक ने AI से तस्वीर बनाकर उड़ाई बब्बर शेर आने की अफ़वाह, मची खलबली, वन विभाग ने किया भंडाफोड़

Barabanki:

बाराबंकी में एक युवक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बब्बर शेर की नकली तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। देवा रेंज के शाहपुर वन क्षेत्र में शेर देखे जाने की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जांच में वन विभाग को कोई सबूत नहीं मिला। युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि तस्वीर AI से बनाई गई थी। वन विभाग ने कहा कि फर्जी सूचनाएं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस दौर में अब आंखों देखी बातों पर भी भरोसा करना मुश्किल हो गया है। शनिवार को ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बाराबंकी जिले में सामने आया, जहां एक युवक ने AI से बब्बर शेर की तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

तस्वीर में दावा किया गया कि देवा रेंज के शाहपुर आरक्षित वन क्षेत्र में बब्बर शेर घूमता देखा गया है।

जैसे ही यह तस्वीर स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल हुई, इलाके में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से निकलने में हिचकिचाने लगे और वन विभाग में हड़कंप मच गया।

 

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, नहीं मिले शेर के निशान

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की गहनता से तलाशी ली। टीम को न तो किसी जंगली जानवर के निशान मिले और न ही पंजों के कोई सबूत। इससे यह स्पष्ट हो गया कि तस्वीर संदिग्ध है और दावे भ्रामक हैं।

 

AI से बनी थी शेर की तस्वीर, युवक ने खुद कबूला झूठ

जांच के बाद वन विभाग ने तस्वीर वायरल करने वाले युवक की पहचान शाहपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र प्रकाश के रूप में की।
पहले तो अरुण ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने मान लिया कि उसने AI तकनीक से यह फर्जी तस्वीर बनाई थी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

उसने बताया कि यह सब मजाक और सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए किया गया, लेकिन अब मामला गंभीर रूप ले चुका है।

 

वन विभाग ने दी चेतावनी — फर्जी सूचनाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भ्रामक और गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और यदि वास्तव में किसी जंगली जानवर की मौजूदगी दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

 

AI तकनीक का दुरुपयोग बना खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि AI तकनीक का गैर-जिम्मेदाराना इस्तेमाल समाज में भ्रम और भय फैलाने का जरिया बन सकता है।

प्रशासन अब इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने और साइबर सेल के साथ मिलकर निगरानी करने की तैयारी कर रहा है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर आग का गोला बनी चलती कार, बाल-बाल बचे सवार — मिनटों में जलकर राख हुई कार

और पढ़ें

error: Content is protected !!