Barabanki:
लोधेश्वर महादेव धाम में अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने भारी पुलिस बल के साथ 5 बुलडोज़रों से अतिक्रमण हटवाया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
न्यायालय के आदेश पर लोधेश्वर महादेवा धाम स्थित शिवार्चन जलहरी पर किए गए अवैध निर्माण को आखिरकार प्रशासन ने हटा दिया। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचकर 5 बुलडोज़रों की मदद से अवैध रूप से बने व्यावसायिक और आवासीय भवनों को ढहा दिया।
तहसील रामनगर क्षेत्र के लोधेश्वर महादेव मंदिर के पूजित जल का संचय करने वाली जलहरी पर कई माह पूर्व रियाज सहित 13 लोगों ने अवैध रूप से दुकानों और भवनों का निर्माण कर लिया था। इस पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय, रामनगर में एक वाद दायर किया था।
न्यायालय से लेकर बुलडोज़र तक का सफर
मामले की सुनवाई के दौरान तत्कालीन मजिस्ट्रेट ने एक टीम गठित कर स्थलीय और अभिलेखीय जांच कराई, जिसमें अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। इसके बाद न्यायालय ने रियाज व अन्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा और सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया।
हालांकि, रियाज आदि ने इस आदेश के खिलाफ अपीलीय कोर्ट में अपील दायर की थी, जहां शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद न्यायालय ने अपील खारिज करते हुए एसडीएम कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा।

भारी पुलिस बल और पीएसी जवानों की रही उपस्थिति
शनिवार को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सीओ रामनगर गरिमा पंत, सीओ फतेहपुर जगत कनौजिया, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी सुभाष कुमार यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक मसौली अमित सिंह सहित भारी पुलिस बल और पीएसी जवानों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही।
महादेव कॉरिडोर निर्माण में भी हटे कब्जे
इसी दौरान महादेव कॉरिडोर निर्माण के लिए अधिग्रहित दुकानों और मकानों को भी हटाया गया। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल रहा।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
-
Bihar Election: बाल-बाल बचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, धान के खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
-
UP News: रील विवाद से सुर्ख़ियों में आए एसडीएम विकास धर का तबादला — भाजपा विधायक की शिकायत पर शासन ने गिराई गाज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















