Barabanki:  निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…

Barabanki:

बाराबंकी में सपा नेता अयाज खान ने पुलिस पर घर की निगरानी के आरोप लगाए, CCTV फुटेज वायरल। पुलिस बोली — हिस्ट्रीशीटर की रूटीन चेकिंग थी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज खान ने पुलिस पर रात में घर की निगरानी करने के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर 2025 की रात करीब 2 बजे मोहम्मदपुर खाला थाने के चार पुलिसकर्मी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बेलहरा कस्बे में स्थित सपा नेता अयाज खान के घर पहुंचे।

 

बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने घर का दरवाज़ा खटखटाया और आवाज़ लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अयाज खान के मोबाइल पर कॉल किया, परंतु फोन नहीं उठाया गया।

Barabanki:  निगरानी करने पहुंची पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने...

इस दौरान पुलिसकर्मी बार-बार अपनी बाइक का सायरन बजाते रहे। काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद भी जब अयाज खान बाहर नहीं निकले, तो पुलिसकर्मियों ने उनके घर के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाया और वापस लौट गए। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, सपा नेता ने सत्ता पक्ष पर लगाया आरोप

अगली सुबह सपा नेता अयाज खान ने इस सीसीटीवी फुटेज को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा कर पुलिस प्रशासन और सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।

 

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, “जब भी मैं जनता के सुख-दुख में शामिल होता हूं या नगर के विकास के लिए काम करता हूं, तो सत्ता पक्ष हर पंद्रह दिन में पुलिस से मेरे घर की निगरानी करवाता है। लेकिन मैं ऐसी हर निगरानी से डरने वाला नहीं हूं। नगर की खुशहाली के लिए हर बाधा पार करूंगा।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, हॉस्पिटल सीज — डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

 

अयाज खान ने खुद को नगर पंचायत बेलहरा के गठन का संस्थापक बताया और कहा कि बेलहरा की जनता मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि अवसर मिलने पर वे नगर को उत्तर प्रदेश का आदर्श नगर बनाएंगे और जनता से किए वादों को निभाएंगे।

 

पुलिस ने कहा — “रूटीन एचएस निगरानी थी, बेबुनियाद हैं आरोप”

वहीं इस मामले में बेलहरा चौकी प्रभारी अरविंद पटेल ने बताया कि अयाज खान थाना मोहम्मदपुर खाला के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिन पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने कहा, “एचएस (History Sheeter) की नियमित निगरानी की जाती है। इसी प्रक्रिया के तहत पुलिस दल उनके आवास पर गया था। उसी रूटीन विज़िट का वीडियो अयाज खान ने सोशल मीडिया पर डालकर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।”

पुलिस प्रशासन के अधिकारी अब इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है।


रिपोर्ट – नीरज निगम

 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पोखरा चीनी मिल के नए पेराई-सत्र का किया शुभारंभ

और पढ़ें

error: Content is protected !!