Barabanki:
बाराबंकी जिले के मोहल्ला पीरबटावन में कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश। मामला कोर्ट में विचाराधीन, फिर भी निर्माण कार्य शुरू। पुलिस ने रोका।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन में कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह भूमि विवाद पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है, बावजूद इसके आरोपियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा रुकवाया, लेकिन दबंग मौके से फरार हो गए।
कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे का विवाद
पीड़ित पक्ष के अनुसार, ग्राम पैसार, मोहल्ला पीरबटावन, तहसील नवाबगंज, जिला बाराबंकी की गाटा संख्या 47 सरकारी अभिलेखों में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। यह जमीन लंबे समय से कब्रिस्तान के रूप में ही उपयोग में लाई जा रही है।
आरोप है कि वर्ष 2001 में शिवकुमार श्रीवास्तव पुत्र विद्या प्रसाद श्रीवास्तव (निवासी सत्यप्रेमी नगर, नवाबगंज, बाराबंकी) ने इस विवादित भूमि को अवैध तरीके से बेचने का अनुबंध किया। उन्होंने आशीष गुप्ता, निशा गुप्ता और रश्मि गुप्ता (निवासी 100, मारुति पुरम, फैजाबाद रोड, लखनऊ) के नाम कई गाटा संख्याओं – 39 मि., 42 मि., 44 मि., और 46 मि. कुल 70,000 वर्ग फुट भूमि – का रजिस्ट्री कराया।
इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि गाटा संख्या 45 दिखाकर, कब्रिस्तान वाली गाटा संख्या 47, 51 और 699 को भी हेराफेरी करके बेचने की कोशिश की गई।
मामला कोर्ट में विचाराधीन
यह पूरा विवाद सिविल जज (जू. डि.) कोर्ट नंबर-13, बाराबंकी में मूलवाद संख्या 980/2025 के तहत विचाराधीन है। अगली सुनवाई की तारीख 13 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
इसके बावजूद दबंग लगातार जमीन पर कब्जे और निर्माण की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित पक्ष की मांग
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि राजस्व विभाग तत्काल सीमांकन कराए और गाटा संख्या 47 की भूमि की सही पहचान सुनिश्चित करे। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कब्रिस्तान की भूमि दबंगों के कब्जे में चली जाएगी, जिससे अन्य भूमिधरों और स्थानीय लोगों को भी दिक्कत होगी।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Barabanki: गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का शव, बेटे से हुआ था विवाद; पुलिस जांच में जुटी
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
-
Barabanki: पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों का जानलेवा हमला, अनुसूचित जाति के युवक को लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















