Barabanki: गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का शव, बेटे से हुआ था विवाद; पुलिस जांच में जुटी

Barabanki:

बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में कोटेदार महादेव रावत का शव पेड़ से लटका मिला। बेटे से विवाद और सुसाइड नोट मिलने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी। पढ़ें पूरी खबर।

Barabanki News

बाराबंकी (जैदपुर)।

जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के गुजरन पुरवा मजरा बलछट गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ से लटका शव देखा। मृतक की पहचान 55 वर्षीय महादेव रावत के रूप में हुई, जो पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और वर्तमान में कोटेदार थे।

सुबह ग्रामीणों ने देखा शव

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे महादेव रावत का शव पेड़ से लटकता हुआ दिखा। सूचना मिलते ही परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई, पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेटे से विवाद की बात आई सामने

मृतक के दामाद विमल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महादेव रावत का अपने बेटे से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान बेटे ने राशन वितरण की मशीन भी तोड़ दी थी। इस घटना की शिकायत मृतक ने 112 नंबर पर पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

 

जेब से मिला सुसाइड नोट

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Barabanki: गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का शव, बेटे से हुआ था विवाद; पुलिस जांच में जुटी

पुलिस जांच जारी

जैदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!