Barabanki: लखनऊ-गोंडा हाइवे पर सफेद पल्सर बाइक सवार लुटेरों का आतंक, एक हफ्ते में दो महिलाओं को बनाया लूट का शिकार

Barabanki:

बाराबंकी में लखनऊ-गोंडा हाइवे पर सफेद पल्सर बाइक सवार बदमाशों का आतंक। एक सप्ताह में ई-रिक्शा सवार महिलाओं से दूसरी बार पर्स लूट, आईफोन व नकदी समेत कई सामान गायब। महिलाओं में खौफ, पुलिस पर सवाल।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफेद पल्सर बाइक सवार लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मात्र एक सप्ताह के भीतर इन बदमाशों ने दूसरी बार ई-रिक्शा सवार महिलाओं को निशाना बनाया है। दिनदहाड़े हो रही घटनाओं ने न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि महिलाओं के बीच गहरा डर भी पैदा कर दिया है।

 

पहली घटना – प्रधानाध्यापिका से लूट

घटना 4 सितंबर की है जब सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कूड़ी में तैनात प्रधानाध्यापिका सायरा खातून ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव से प्रशिक्षण खत्म कर ई-रिक्शा से शहर लौट रही थीं। करसंडा नहर के पास सफेद पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने झपटा मारकर उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए।

शिक्षिका के पर्स में आईफोन मोबाइल, 5 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और कई बैंकों के एटीएम कार्ड थे। पीड़िता की ऑनलाइन शिकायत पर ई-एफआईआर दर्ज की गई थी।

 

दूसरी घटना – महिला यात्री को बनाया शिकार

पुलिस पहली घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि गुरुवार देर शाम बदमाशों ने फिर वारदात को अंजाम दिया। इस बार शिकार बनीं हीना फातिमा, निवासी करीमगंज थाना सहादतगंज, लखनऊ। वह ई-रिक्शा से बाराबंकी आ रही थीं, तभी पल्सर सवार बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

महिला के बैग में लगभग 600 रुपये नकद, ओपो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

 

महिलाओं में खौफ, पुलिस पर सवाल

लगातार हो रही घटनाओं से ई-रिक्शा से सफर करने वाली महिलाओं में सफेद पल्सर बाइक का खौफ बैठ गया है। वहीं एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना के बाद पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश दिनदहाड़े वारदात कर आसानी से फरार हो जाते हैं, जिससे यह साफ होता है कि गश्त और सुरक्षा इंतजाम नाकाफी हैं।

 

पुलिस की चुनौती

दोनों ही घटनाओं के बाद मसौली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक लुटेरों का सुराग नहीं मिला है। घटनाओं की यह श्रृंखला पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!