Barabanki: चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए दिवंगत सपा नेता हुकुम सिंह यादव, सैंकड़ों लोगों ने वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि 

Barabanki:

बाराबंकी में सपा नेता हुकुम सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित। भाई ज्ञान सिंह यादव ने उन्हें गरीबों और वंचितों का मसीहा बताया।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

सपा के दिवंगत नेता हुकुम सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को सफदरगंज चौराहे पर श्रद्धा और भावुक माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर उनके छोटे भाई व समाजवादी पार्टी नेता ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि हुकुम सिंह गरीब और वंचितों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।

 

गरीबों और वंचितों के मसीहा थे हुकुम सिंह यादव

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि मेरे बड़े भैया अपने उसूलों के पक्के थे और मैं हमेशा उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि हम हुकुम सिंह के बताए मार्ग पर चलकर पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और जरूरतमंदों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे।

 

सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

हुकुम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोग पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों ने दिवंगत नेता के योगदान और संघर्षों को याद किया।

 

वृक्षारोपण कर दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर हुकुम सिंह हेल्प फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भी हुकुम सिंह के विचारों का अहम हिस्सा रहा है।

 

श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रमुख लोग

कार्यक्रम में पंकज शर्मा, जयपाल यादव, चमन सिंह, तरुण वर्मा, श्याम सिंह, वीरू, विनय सिंह यादव, मोनू गुप्ता, प्रंकुल यादव, रमापति, ब्रजकिशोर, अरविंद, प्रदीप, धर्मानंद, रामदेव, बलराम, अनिल और बबलू यादव समेत अनेक लोगों ने पहुंचकर अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

 

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!