Barabanki:
बाराबंकी के धौरहरा गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। मुंह से झाग निकलता मिला, परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के घुघटेर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में शुक्रवार शाम एक 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। परिजन उसे तुरंत लखनऊ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिश्तेदार के घर गए थे मृतक
मृतक की पहचान धौरहरा निवासी मोहन लाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र मनोज ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि तीन सितंबर को उनके पिता लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकले थे।
शुक्रवार शाम गांव के लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उस समय उनके मुंह से झाग निकल रहा था। तत्काल उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने जताई शंका
मृतक के पुत्र मनोज ने पिता की मौत पर सवाल उठाते हुए पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिता की मौत सामान्य नहीं लग रही है, इसलिए पूरी जांच कराई जाए।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
घुघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब निजी उपयोग के लिए इतने घनमीटर तक मिट्टी खनन पर नहीं लेनी होगी अलग अनुमति
-
Barabanki: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर
-
Barabanki: एबीवीपी कार्यकर्ताओं की नाराज़गी ने तोड़ी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद, श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के 17 साल पुराने अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















