Barabanki: तेजतर्रार जिलाधिकारी के आदेशों को प्राइवेट स्कूल संचालकों ने दिखाया ठेंगा, आदेश के बाद भी नही बन्द किए विद्यालय

 

निंदूरा-बाराबंकी।
जिलाधिकारी के आदेश का पालन करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी कितने गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महादेवा महोत्सव के अवकाश की घोषणा होने के बाद भी कुछ प्राइवेट स्कूल शनिवार को खुले रहे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जब बात की गयी तो वो अनजान बन गए और जांच कराने का रटारटाया जुमला बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वही अभिभावकों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है पहले भी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते रहे हैं।

यह भी पढ़े : Barabanki:  केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR

आपकों बताते चले कि महादेवा महोत्सव 2024 को लेकर बाराबंकी के तेजतर्रार जिलाधिकारी ने शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। लेकिन पहले की तरह इस बार भी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने तेजतर्रार जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शनिवार को भी विद्यालय खोल दिए। जिसमें कुर्सी के अमरसंडा में संचालित संस्कार, बहरौली में संचालित कालिंदी व कस्बे में ही संचालित एनफिटी स्कूल शनिवार को खुले रहे। अभिभावकों ने जब इसका विरोध किया तो स्कूल संचालकों ने दो टूक लहजे में कह दिया कि वह अपने कैलेंडर के हिसाब से ही स्कूल संचालित करेंगे।

यह भी पढ़े : Barabanki: कोर्ट के आदेश पर चौकी इंचार्ज समेत 06 पर केस दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने व साक्ष्य मिटाने का मामला

नाम न छापने की शर्त पर अभिभावकों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है पहले भी स्कूल संचालक अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल खोलते रहे हैं।इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कराई जाएगी और जो भी स्कूल खुले हैं उन्हें नोटिस जारी की जाएंगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!