रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सोशल मीडिया के इस दौर में जलसाज़ों द्वारा आम लोगो का सोशल मीडिया एकाउंट हैक करके या उनके नाम से फर्ज़ी आईडी बनाकर परिचितों से पैसों की मांग करना आम बात हो गयी है। लेकिन अगर कोई जालसाज़ इतना मनबढ़ हो जाए कि बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ही राज्यमंत्री की फर्ज़ी आईडी बनाकर लोगो को ठगने का प्रयास करने लगे तो सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा।
जी हां हम बात कर रहे एक ऐसे ही मनबढ़ जालसाज़ की जो बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक व उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्ज़ी आईडी बनाकर उनके ही परिचितों को संदेश भेजकर पैसों की मांग कर रहा है। इस मामले की भनक लगते ही राज्यमंत्री ने आनन फानन में बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके साथ ही राज्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लोगो से फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील भी की है।
मामला सूबे की सरकार के राज्यमंत्री से जुड़ा होने के चलते दरियाबाद पुलिस ने भी बिना देर किए भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319(2) व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जालसाज़ की तलाश शुरू कर दी है। वही यह मामला सामने आने के बाद आम लोगो की तरफ से यह सवाल भी उठ रहे हैं कि जब प्रदेश की साइबर पुलिस अपने ही मंत्री को जलसाज़ों से सुरक्षित नही रख पा रही तो भला आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
14,108