बाराबंकी।
मामा की बाइक लेकर देवा मेला घूमने जा रहे युवक से लिफ्ट लेकर साथ मे मेला घूमने और फिर चकमा देकर बाइक लेकर फरार हो जाने वाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से चुराई गयी बाइक बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: चलती ई-रिक्शा में महिला से 05 हज़ार रुपए व मोबाइल फोन छीनने वाली 02 शातिर महिला टप्पेबाज़ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार लखनऊ ज़िले के कैण्ट सदर निवासी क्लेमेंट रिचर्ड पुत्र स्व0 विक्टर लुईस बीती 30.10.2024 को अपने मामा की मोटरसाइकिल यूपी 32 पीएफ 8549 लेकर लखनऊ से देवा मेला के लिए निकला था। लालबाग चौराहे पर रास्ता पूछने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा देवा मेला जाने की बात कहते हुए साथ ले चलने का अनुरोध किया गया। देवा मेला घूमने के बाद वापस लखनऊ लौटते समय क्लेमेंट रिचर्ड आलापुर में बाइक खड़ी कर कुछ सामान खरीदने लगा। इसी दौरान वह व्यक्ति जिसने अपना नाम अनीस बताया था, उसकी मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: फसल की रखवाली कर रहे युवक की गला घोंट कर हत्या, परिजनो में मचा कोहराम
पीड़ित क्लेमेंट रिचर्ड की सूचना पर केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुटे नगर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी व उनकी टीम ने आज दिनांक 05.11.2024 को मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से अभियुक्त मो0 अनीस पुत्र मो0 सईद निवासी मेढ़ी टोला अलीगंज थाना डण्डिया बजारा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बजाज प्लैटिना बाइक नम्बर UP 32 PF 8549 बरामद कर लिया। पूर्व में दर्ज मुकदमे में आरोपी अनीस का नाम शामिल करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
360