बाराबंकी।
नगर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने चोरी की योजना बना रहे 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारियो को संरक्षण में लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 किलो 310 ग्राम चांदी के आभूषण 18 ग्राम सोने के आभूषण व 13410/- रुपये नकद भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: लिफ्ट लेकर साथ मे घूमा मेला, फिर युवक की बाइक लेकर हो गया फरार, शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर दिनांक 05.11.2024 को बिहार प्रान्त निवासी 09 शातिर चोरों बेताब खरवार पुत्री बिजली खरवार, संदीप खरवार पुत्र मोहन खरवार, अभिषेक कुमार पुत्र राकेश खरवार, गणेश खरवार पुत्र पशुपति खरवार, जीतन पुत्र कमलेन्द्र गुलगुलिया, रंजीत कुमार पुत्र कमलेन्द गुलगुलिया, पालो खरवार पुत्र लम्बू खरवार, हरचुली पुत्र झप्सी व अक्षय खरवार पुत्र रमेश खरवार को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही पर पूर्व में अलग-अलग स्थानों पर की गई चोरी से सम्बन्धित 13410 रुपये नकद, 2.310 कि0ग्रा0 चांदी व 18 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये गये है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं एवं मांग-खाकर जीवन यापन करते हैं। इनके घर की महिलाएं दिन में मन्दिर, अस्पताल, स्टेशन, बाजार आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को झांसे और बातों से विश्वास में लेकर उनके पैसे आदि ले लेती हैं। जबकि अभियुक्तों द्वारा सूनसान स्थानों पर खाली पड़े मकानों की रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता हैं। अभियुक्तों ने जनपद अयोध्या, गोरखपुर, बाराबंकी में कुछ स्थानों पर चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
रिपोर्ट – मिर्जा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
514