सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी
जनपद बाराबंकी के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया गया। आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी पूजापाठ और बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
सआदतगंज के प्रसिद्ध रामकोट मंदिर में विराजमान भगवान का भव्य श्रृंगार कर विधि-विधान से विशेष आरती उतारी गई। इसके बाद भक्तों ने “जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रणत पाल भगवन्ता” आरती को एक स्वर में गाकर माहौल को एकदम भक्तिमय बना दिया। इस दौरान भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। व्यवस्थापकों ने ठाकुर जी को नवीन धान का भोग लगाकर सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। पूजापाठ के बाद हजारो़ श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़े : संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, महिला व युवती समेत पांच घायल
इसी तरह रामानुजाचार्य स्वामी मंदिर, राधा कृष्ण, अनूपगंज के रामजानकी मंदिर में भी पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बैंक आफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक आदर्श अवस्थी, कुशमेश अवस्थी, विमलेश अवस्थी, एडवोकेट शैलेन्द्र मिश्रा, आशुतोष अवस्थी रज्जू,सनत अवस्थी बब्बी, हरि विष्णु अवस्थी ‘बब्बू’ सहित मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: शो पीस बना पीएचसी में लगा हैंडपंप, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मरीज़ और तीमारदार
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
104