कोठी-बाराबंकी।
सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मगर योगी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा के ब्लाक में तैनात अधिकारी व कर्मचारी जमकर धन उगाही कर रहे हैं। राज्यमंत्री सतीश शर्मा के ब्लॉक सिद्धौर क्षेत्र में 10 सालों से जमे पूर्ति निरीक्षक पर नए राशन कार्ड बनवाने व कार्ड से नाम अलग करवाने के एवज में धन उगाही का आरोप लगा हैं। पीड़ितों द्वारा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। आरोप है घूस न देने पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा कार्यालय बुलाकर धमकाया और बेइज्जत किया जाता हैं।
यह भी पढ़े : संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, महिला व युवती समेत पांच घायल
बाराबंकी जिले के सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के नई सड़क तिराहा पर खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीश शर्मा का निवास है। उसके बावजूद इसी ब्लाक में तैनात पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार पर गरीबों, शोषितो व दलित समुदाय के लोगो से अवैध धन उगाही के आरोप लग रहे है। क्षेत्र के बक्करपुर मजरे मीरापुर गांव निवासी बंशीलाल पुत्र शिवानाथ द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत में बताया है कि 10 साल से सिद्धौर ब्लाक में जमे पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार गरीब व्यक्तियों का काम कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। नए राशन कार्ड बनवाने व यूनिट बढ़वाने पर कोटेदार या उनके कार्यालय में तैनात एक सहयोगी के जरिए रूपयों की मांग होती है। ऐसा नहीं करने पर कार्यालय बुलाकर बेइज्जत किया जाता है।
यह भी पढ़े : बेखौफ चोरों ने पांच घरों को बनाया निशाना, डेढ़ लाख रुपया नगदी समेत लाखो के जेवरात चोरी
इसी क्षेत्र के ही बेसनपुर मजरे लाखूपुर गांव निवासी दीपू पुत्र तेजराम का कहना है कि पांच माह पहले अपनी मां के राशनकार्ड से नाम अलग करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। मगर पैसों की मांग पूरी न करने पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा उसका कार्य नहीं किया गया। उल्टा उसे कार्यालय बुलाकर धमकाया गया। वही क्षेत्र के कई कोटेदारों ने भी नाम न उजागर करने की शर्त पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा हर महीने पांच हजार रुपए वसूली किए जाने की बात बताई है। राज्यमंत्री सतीश शर्मा के ब्लाक में तैनात पूर्ति निरीक्षक द्वारा खुलेआम किया जा रहा भ्रष्टाचार इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: पति से विवाद के चलते मायके में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,511