बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी में बार बार ताकीद के बाद भी खेतो में पराली जलाने वाले किसानों के ख़िलाफ़ सख्ती बरतते हुए प्रशासन द्वारा विगत तीन दिनों में सेटेलाइट के माध्यम से प्रकाश में आई पराली जलाने की कुल 31 घटनाओ का क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से स्थलीय सत्यापन कराने के बाद पराली जलाने वाले किसानों से जुर्माने के तौर पर 01 लाख 75 हज़ार रुपए अर्थदंड की वसूली की कार्रवाई की गई है।
उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पराली जलाने वाले कृषक रामसिंह व प्यारेलाल निवासी ग्राम गुडौली फतेहपुर, विनोद कुमार निवासी न्यायपंचायत मदनपुर फतेहपुर, ओमकार निवासी पालपाटन फतेहपुर, नन्दराम व सहजराम निवासी मोहम्मदपुर फतेहपुर, सुग्रीव निवासी शेखनपुर, फतेहपुर, महेष प्रसाद निवासी ग्राम हसनपुर टांडा फतेहपुर, सन्दीप कुमार निवासी मंझगवां शरीफ फतेहपुर, अनुपम वर्मा निवासी गंगौली फतेहपुर, गिरीष चन्द्र, दीपचन्द्र, धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम रायचन्द्रमऊ फतेहपुर, शेशराम निवासी ग्राम वतिया फतेहपुर, प्रेमचन्द्र व दिलीप कुमार निवासी ग्राम ज्योली, फतेहपुर, राजेश कुमार निवासी ग्राम खैरा फतेहपुर, श्रीमती अमरावती व मनोरमा देवी निवासी ग्राम बिहुरी फतेहपुर, लालजी निवासी ग्राम ढकौली विकास खण्ड फतेहपुर, जगमोहन व भगौती निवासी ग्राम मोहम्मदपुर फतेहपुर, गौरीष चन्द्र निवासी ग्राम ढकौली फतेहपुर से 2500-2500 रुपए जुर्माना तथा उन सभी कृषको जिनकी कूडा- करकट एवं पराली जलाने की तस्वीरे सेटेलाइट में नही आयी थी उनसे भी जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गयी। इस प्रकार समस्त घटनाओ से अर्थदण्ड के रूप में कुल रू0 175000/- वसूली करायी गयी।
यह भी पढ़े : Barabanki: हैदरगढ़ इलाके में चाय ने ले ली 40 वर्षीय युवक की जान, परिवार पर टूटा ग़मो का पहाड़
उप कृषि निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा निरन्तर पराली जलाने के दुश्परिणामो के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार वाहन चलाया जा रहा है तथा जगह जगह सार्वजनिक स्थानो पर वाल पेन्टिग/ वाल राइटिंग करायी जा रही हैं तथा होल्डिंग लगवाकर किसानो को जागरूक किया जा रहा है परन्तु किसानो द्वारा पराली प्रबन्धन न करके उनको जला दिया जा रहा हैं। इससे पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है साथ ही खेत की उर्वरा शक्ति भी कमजोर हो जाती है तथा खेत के सभी प्रकार के मित्रकिट भी नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर 02 एकड़ तक 2500/- , 02 एकड से 05 एकड तक 5000/- तथा 05 एकड से अधिक पर 15000/- रू0 तक के जुर्माने का प्राविधान हैं।
रिपोर्ट – रेहान खान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
5,582