रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के पूरे हनुमंत सिंह मजरे भरहेमऊ गांव के दलित बिरादरी के लोगों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर गांव के ही दबंग लोगों पर अपनी जमीन पर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित रामफल, देशराज और राम अचल आदि लोगों का कहना है कि वे लोग आबादी की जमीन पर चालीस वर्षों से काबिज है। आरोप है कि इस जमीन पर गांव के ही संजय सिंह रामसिंह और बबलू सिंह आदि लोग स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध कब्जा करना चाहते हैं।एलानिया धमकी देते हैं कि जमीन खाली कर दो वरना अंजाम बुरा होगा। पीड़ितों ने बताया कि विरोध करने पर उक्त विपक्षी लाठी डंडा लेकर मारने दौड़ पड़े।
पीड़ितों का आरोप है कि थाने पर शिकायत करने गए तो अखिलेश, मनीष सिंह और घनश्याम सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही थाने में बैठा लिया और जमीन छोड़ देने का दबाव बनाने लगे । पीड़ितों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा डरा धमका कर जबरन उनसे सुलहनामा पर अंगूठा लगवाया गया है। पीड़ितों ने जानमाल की सुरक्षा के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
288