Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जमीन हुसैनाबाद में ‘मेरा गांव मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रतिभा दिखाई और अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
विकासखंड हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जमीन हुसैनाबाद में मंगलवार को ‘मेरा गांव मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय, अभिभावकों और समाज के बीच समन्वय स्थापित कर बच्चों के शैक्षिक और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना रहा।
मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान रामदीन और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सूर्यमति देवी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद विद्यालय परिसर उत्सव के माहौल में तब्दील हो गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, जागरूकता रैली और पोस्ट गैलरी के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर अभिभावक भी उत्साहित नजर आए और तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में अभिभावकों और बच्चों ने इस साथ भाग लेकर कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। इसके अलावा बाल अधिकारों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की।
शिक्षा में सामूहिक सहभागिता पर दिया गया जोर
प्रधानाध्यापिका सूर्यमति देवी ने कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय, अभिभावक और समाज की संयुक्त भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग और संवाद से ही शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन के साथ
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी उपस्थित अभिभावकों, ग्रामवासियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा जताई।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















