Barabanki:
बाराबंकी में थाना बड्डूपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 150 ग्राम गांजा और मोटरसाइकिल समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद बाराबंकी में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना बड्डूपुर पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई सोमवार को थाना बड्डूपुर क्षेत्र अंतर्गत शारदा नहर पटरी, बहदग्राम कतुरीकला के पास की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- अमित पुत्र श्रीपाल
- अंकित रावत पुत्र बालक
दोनों अभियुक्त ग्राम उमरा, थाना कुर्सी, जनपद बाराबंकी के निवासी बताए जा रहे हैं।
गांजा और मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 41 BQ 1309) को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
बरामदगी के आधार पर थाना बड्डूपुर में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आगे की जांच में यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस का सख्त संदेश
इस संबंध में थाना बड्डूपुर के कोतवाल मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी















